नूरपुर,भूषण शर्मा:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर में 32वी उपमंडल स्तरीय दो दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कंपीटिशन का किया गया आयोजन इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी आर्ट” पर आधारित 32 चिल्ड्रन कांग्रेस साइंस कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक समाप्त :- अनिल कुंद्रा नूरपूर उपमंडल व इन्दौरा उपमंडल के कुल 111 स्कूलों के 511 नन्हे विज्ञानिको ने इकत्रित हो कर लिया भाग
वाल विज्ञान मेले की थीम,” इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी आर्ट” पर थी आधारित,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर में 32वी उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कंपीटिशन का आयोजन किया गया! जिसमें नूरपूर उपमंडल व इन्दौरा उपमंडल के कुल 111 स्कूलों के 511 नन्हे विज्ञानिको ने इकत्रित हो कर भाग लिया।इस वाल विज्ञान मेले की थीम,” इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी आर्ट” पर आधारित थी। इस चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कंपीटिशन मेले में यूनियर, सीनियर तथा सीनियर स्केण्डरी स्तर पर, विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान मॉडल तथा Mathematic olympiod प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
दो दिवसीय वाल वैज्ञानिक प्रतियोगिया मेंले का शुभांरभ मुख्य अतिथि सीनियर प्रधानाचर्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदोड़ी नरोत्तम धीमान द्वारा किया गया। इससे पहले जसूर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत पहाड़ी डांस व पंजाबी गीतों पर गिद्दा डालकर आये हुए अतिथियों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि नरोत्तम धीमान ने बच्चों के नाम अपने सम्भोधन में बच्चों को साइंस एंड टेक्नोलॉजी व गणित ओलिंपियाड के इतिहास व आज के युग मे इनकी अनिवार्यता के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। प्रिंसिपल नरोत्तम धीमान ने कहा कि बच्चों में कंपीटिशन की भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हार-जीत तो एक सिक्के के पहलू हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को हार से हताश नहीं अपितु कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए।इससे पहले मुख्यातिथि नरोत्तम धीमान ने अनिल कुंद्रा व आये हुए अतिथियों के साथ आये हुए स्कूली बच्चों द्वारा प्रदर्शित अपने अपने साइंस प्रोजेकटों का अवलोकन किया व बच्चों को शाबाशी देकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया।
प्रतियोगिता समाप्ति पर अनिल कुंद्रा प्रधानाचर्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जिला कांगड़ा में जितने भी स्थानों पर उपमंडलीय स्तर के चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कंपीटिशन मेले हो रहे है उनमें जसूर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पहले स्थान पर है! जिसमे सबसे ज्यादा स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है।समाज मे बच्चों में बढ़ रहे नशे के प्रभाव पर बोलते हुए अनिल कुंद्रा ने कहा कि हम समय समय पर रैलियों के माध्यम से व सुबह की रूटीन प्रेयर से भी वच्चों को इस बावत जागरूक करते हुए युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश अपने हमउम्र साथियों के बीच फैलाने को समझाते रहते है।अंत मे अनिल कुंद्रा बताया कि सब पहले ब दूसरे स्थान पर रहने वाले सव प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने अपने स्कूल के स्टाफ व कर्मचारियों को, बाहर स्कूलों से आये हुए अध्यापकों, बच्चों के प्रोजेकटों को परखने वाले न्यायधीशों का भी इस पूरे अजोजन को सगलतापूर्वक पूर्ण करने पर हार्दिक धन्यवाद किया।