ऊना ,ज्योति स्याल :-आज दिनांक 3 सितंबर 2024 को चाइल्ड हेल्पलाइन टीम में से केस वर्कर सौरभ और केस वर्क रजनी मैम जो की जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में कार्यरत हैं। आज हेल्पलाइन टीम द्वारा जिला ऊना के बगा़ण में आंगनवाड़ी में जागरूक अभियान का आयोजन किया। वहां पर लगभग 30 आंगनवाड़ी वर्कर और सुपरवाइजर मीना देवी भी उपस्थित थे।
मौके पर ही चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा उन्हें बताया गया कि अगर आप कहीं भी जीरो से 18 साल तक के बच्चों को किसी मुसीबत में देखें तो तुरंत 1098 मिनट पर कॉल कर हमें सूचित करें। मौके पर ही गांव के लोगों के द्वारा कुछ बच्चों से संबंधित बातें चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यकरता के साथ सांझा की गई।