धर्मशाला,राकेश कुमार:-
जिला कांगडा में की जाएगी करुणामूलक संघ जिला स्तरीय बैठक
करुणामूलक संघ द्वारा जिला स्तरीय कि पहली बैठक जिला कांगड़ा में की जाएगी . करुणामूलक संघ की जिला स्तरीय बैठक प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में की जाएगी इस दौरान मीडिया प्रभारी गगन कुमार, गुलशन कुमार राज्य आई टी सेल, ओर ज़िला कांगडा प्रधान मनिंदर सिंह व जिला कांगडा उप प्रदान राजीव कुमार व जिला कांगडा के समस्त करुणामुलक आश्रित मौजूद रहेंगे.बता दे की हिमाचल प्रदेश के हजारों करुणामूलक आश्रित काफी लंबे समय से नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं हाल ही में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में जल्द करूणामुलक नौकरी बहाली हेतु आश्वासन दिया जिसके चलते करुणामुलक संघ हिमाचल प्रदेश का जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन तेज हो गया है
बता दे की काफी लंबे समय से यह परिवार सरकारों के समक्ष अपनी मांगो को उठाते आए हैं और सरकार ने भी विधानसभा में कहा है की जो भी पॉलिसी में खामियां हैं वह जल्द दूर की जाएगी लेकिन संघ चाहता है की खामियां दूर करने के लिए जल्द से जल्द करुणामुलक संघ हिमाचल प्रदेश को बैठक के लिए बुलाया जाए ताकि खामियां जल्द दूर की जाए और समस्त करुणामुलक परिवारों को नौकरियां भी मिल जाएं |