दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-जिला पार्षद सुशील कालिया ने अम्बोआ के युवा उद्घोषक दानिश डढवाल को सम्मानित किया, ठेठ पंजाबी कमेंट्री में दानिश ने बनाई अलग पहचान अम्बोआ गाँव के निवासी और बारहबी कक्षा के छात्र दानिश डढवाल ने अपनी कम उम्र में ही कमेंट्री की दुनिया में एक खास पहचान बनाई है, जिसके लिए जिला पार्षद सुशील. कालिया ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया। विदित रहे कि दानिश की ठेठ पंजाबी शैली की कमेंट्री न केवल उनके गाँव बल्कि पूरे जिला ऊना और पंजाब में बेहद प्रसिद्ध है।
चाहे वह दंगल प्रतियोगिता हो, वॉलीबॉल टूर्नामेंट हो, या फिर क्रिकेट मैच—दानिश की कमेंट्री में एक खास स्थानीय रंग और जोश है, जो खेल का रोमांच दोगुना कर देता है।हाल ही में दानिश डढवाल को साईं स्पोर्ट्स डंगोह खास द्वारा आयोजित अंडर-19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान दानिश ने अपने अनूठे अंदाज से दर्शकों को बाँधे रखा, जिसके लिए उन्हें जिला पार्षद सुशील कालिया द्वारा विशालकाय ट्रॉफी प्रदान की गई। इस सम्मान समारोह के दौरान सुशील कालिया ने दानिश की कमेंट्री के हुनर की जमकर सराहना की गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।सुशील कालिया ने कहा कि दानिश डढवाल की इस उपलब्धि से यह स्पष्ट है कि मेहनत और जुनून से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। खेल आयोजनों में ऐसे युवा उद्घोषकों की उपस्थिति न केवल प्रतियोगिताओं को जीवंत बनाती है, बल्कि क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति को भी बढ़ावा देती है।दानिश डढवाल ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए बेहद गर्व की बात है।
कमेंट्री के क्षेत्र में अपने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर दानिश ने बताया कि वह आगे भी इसी तरह खेल आयोजनों में कमेंट्री करते रहना चाहते हैं और अपने इस हुनर को एक पेशे के रूप में आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। गौर रहे कि दानिश के पिता नरेंद्र डढ़वाल पंजाब पुलिस में ए एस आई के पद पर कार्यरत है और उम्दा खेल कोच भी हैँ। जबकि उनकी माता मीना कुमारी गृहणी हैं।दातारपुर ने चूमी विनर ट्रॉफी, ऊना हॉस्टल बना रनर ,क्षेत्र के डंगोह खास में. सम्पन्न हुई अंडर -19 बॉलीबाल प्रतियोगिता में दातारपुर के युवा क्लब ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जबकि ऊना हॉस्टल बॉयज को रनर अप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। विजेताओं को मुख्यातिथि सुशील कालिया ने मेडल एवम ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस प्रतियोगिता में लगभग 24 टीमों के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया।इस अवसर पर उनके साथ सेवानिवृत डीएसपी रमेश जसवाल, जतेंद्र राणा, अमित राणा, राजीव शर्मा, मिंटू राणा, राजिंदर कुमार इत्यादि मौजूद रहे।