नूरपुर,भूषण शर्मा:-जिला पुलिस नूरपुर की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही निजी पैलेस में छापामारी करके 96 पेटी (1150 बोतल, 8,62,500 ML) देसी शराब की बरामद पुलिस जिला नूरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना रैहन के अन्तर्गत मुकाम राजा का तालाब स्थित निजी Palace मे गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया की जिसमें प्रवीण कुमार पुत्र ज्ञान चंद व तिलक राज पुत्र धनिया राम दोनो निवासी राजा का तालाब, जिला कांगड़ा हि०प्र० के उपरोक्त पैलेस में छापामारी करके 96 पेटी (1150 बोतल, 8,62,500 ML) देसी शराब बरामद की गई।जिस पर उपरोक्त आरोपीयो के विरुद्ध थाना रैहन में अभियोग संख्या 08/24 अधीन धारा 39(1) HP Ex. Act के अधीन पंजीकृत
करके आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।