बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य :- हमारे पास दिनांक 19 अगस्त 2024 को एक लापता बच्चा बगाणा पुलिस स्टेशन से आया आया जिसमें बच्चों ने अपना नाम बबलू और पिता का नाम सतविंदर सिंह वासी लुधियाना का बताया परंतु हमने बड़ी कोशिश की परंतु इसका असली ठिकाना हमें पता ना चल पाया
हमने लुधियाना की चाइल्ड हेल्पलाइन को भी इसके बारे में बताया परंतु उन्होंने भी इसका पता ना चला ।कभी बच्चा लुधियाना का और कभी होशियारपुर का बताता है अगर आप में से किसी को भी इस बच्चे की कोई जानकारी है तो तुरंत 01975-299359,9478310511 नंबर पर कॉल करें।