Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homebilaspurजिला बिलासपुर की नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर दो इंदिरा मार्केट...

जिला बिलासपुर की नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर दो इंदिरा मार्केट में नवजात बेटी का शव मिला

बिलासपुर ,सुरेन्द्र जम्वाल:- जिला बिलासपुर की नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर दो इंदिरा मार्केट में नवजात बेटी का शव मिला है।शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है तथा तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

यह शव वार्ड नंबर दो के अंतिम छोर पर बंजर भूमि में मिला है।शव को मिट्टी में दबाया गया था तथा बारिश से कारण मिट्टी बह गई और यह इस नवजात शिशु का बाहर आ गया है। इससे लगता है कि यह शव सुबह व रात को दबाया गया होगा।

शव को जमीन के मालिक मनोहर शर्मा ने देखा जब वह पशुओं को चारा लाने के लिए अपनी जमीन में गया ,तो इसने अन्य लोगों को बताया और फिर पुलिस मौके पर पहुंची। घुमारवीं थाना पुलिस ने नवजात शिशु के शव को घुमारवीं अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

इससे पहले भी घुमारवीं राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे कुड़ेदान में नवजात शिशु का शव मिला था जो आजतक पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। पुलिस ने लाख कोशिश के बाद भी आरोपीयों तक नहीं पहुंच पाई है।

पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नवजात शिशु का शव मिला है घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र में मिला है जिसे आगे की कार्रवाई के लिए एम्स अस्पताल बिलासपुर के लिए लाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!