नूरपुर, भूषण शर्मा:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुखेड की प्लस टू की छात्रा पलक ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुश्ती में 53 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल,गांव व मां बाप का नाम किया रोशन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुश्ती में नूरपुर ब्लाक की दो छात्राओं ने की जीत हासिल
नूरपुर ब्लाक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुखेड की प्लस टू की छात्रा पलक ने कोटला में हुए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुश्ती में 53 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल हासिल करके स्कूल,गांव व मां बाप का नाम रोशन किया!जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुश्ती में नूरपुर ब्लाक की दो छात्राओं ने जीत हासिल की है! जिसमें एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा पलक है ।पलक की इस जीत पर उन्हें पाठशाला में प्रधानाचार्य व अध्यापकों द्वारा सम्मानित किया ।पाठशाला प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने कहा कि हमारे स्कूल की प्लस टू की छात्रा पलक ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता है और उसकी सलैक्शन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुई है! इसको लेकर मैं इसके माता पिता , डीपी और इनके कोच को बधाई देता हूं और यह बेटी आगे भी बुलंदियों को छुए इसकी शुभकामनाएं करते हैं! इसके साथ ही मैं दूसरे बच्चों को भी यह संदेश है कि वह इस छात्रा से प्रेरणा ले और पढ़ाई के साथ खेलों में मेहनत करें और मुकाम हासिल करें!
विजेता पलक ने कहा कि मैने अंडर 19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कोटला में भाग लिया था और मैंने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता है! मुझे खुशी है कि मैंने स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है और मैं कोशिश करुंगी कि मैं आगे जाकर भी ऐसा ही मुकाम हासिल करु । मैं स्कूल प्रधानाचार्य अध्यापकों तथा अपने कोच का धन्यवाद करती हूं जिनकी बदौलत मैं यहां पहुंची हूं!