नवदीप भाटिया ने 136/150 अंक झटककर पूरे प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान
दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी के चार विद्यार्थियों ने एनएमएमएस छात्रवृत्ति हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया है जबकि स्कूल के विद्यार्थी नवदीप भाटिया ने 136/150 अंक हासिल कर प्रदेश में द्वितीय स्थान अर्जित किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य ललित मोहन ने बताया कि
स्कूल के चार विद्यार्थी क्रमशः नंदिता,कनिका,रेहान चौधरी,नवदीप भाटिया ने एनएमएमएस छात्रवृति प्राप्त की है जिसमें से नवदीप भाटिया ने 136/150 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त विद्यार्थियों को 9वीं से 12वीं तक 4 वर्षों के लिए रु. 1000/- प्रतिमाह की स्कॉलरशिप मिलेगी, जिसके लिए विद्यार्थी, अभिवावक एवम अध्यापक बधाई के पात्र हैं।