बिलासपुर,शुभाष चंदेल:-जेपी नड्डा के अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे 10 हजार कार्यकर्ता,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का पहली बार बिलासपुर पहुंचने पर भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में लगभग 10 हजार कार्यकर्ता शामिल होने जा रहे है। नड्डा अपने गृह जिले में आने के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह बात नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने बिलासपुर के परिधि गृह में आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से 2 हजार कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम में भाग लेने की तैयारी की जा रही है। यह आयोजन 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे भाषा विभाग के ऑडिटोरियम में शुरू होगा, जहां नड्डा एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह एम्स के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और शाम को दुर्गा पूजा में भाग लेंगे। इस अवसर पर नड्डा का स्वागत करने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएँ भी उपस्थित होंगी।
बाइट : रणधीर शर्मा।