बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-

जोर से ऊँची आवाज में म्यूजिक लगाया और रोका तो हुआ झगड़ा। थाना बंगाणा के अंतर्गत विजय कुमार पुत्र रुलिया राम गांव तुरकाल डा0 वुधान तहसील बंगाणा जिला ऊना ने शिकायत करी कि गिरीश, सुधीर, मंजीत निवासी तुरकाल डा बुधान तहसील बंगाणा जिला ऊना, जोकि गांव तुरकाल में किराये के मकान में रह रहे है, जोर से ऊँची आवाज में म्यूजिक लगाया हुआ था ये सभी पिछले 7/10 दिनों से ऐसा कर रहे हैं ज़ब इसने इन सभी को ऐसा करने से रोका तो इन्होने इसे डंडो से पीटा और जान से मारने की धमकियाँ दी जिस पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।