ज्वाली,राजेश कतनोरिया
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सूरियां में गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त छापेमारी के बाद एक घर से बड़ी मात्रा में अबैध शराब बरामद की। जिसमें 92 पेटी अबैध शराब की आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा पकड़ी गई। जिसमें 74 पेटी अंग्रेजी शराब और 18 पेटी बीयर की पाई गई। जिनकी कुल कीमत करीब 6 लाख 36 हजार के करीब बताई जा रही है। मौके पर पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां प्रभारी अविन्दर सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे।
आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त जोगिंदर शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगरोटा सूरियां में एक घर में अबैध शराब की सूचना मिली थी। जिस पर विभाग द्वारा यह कारवाई की गई है। उन्होंने बताया कि शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर घर के मालिक रमेश चंद पुत्र सरन दास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कारवाई नियमानुसार जारी है।
