बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-
आज दिनांक 18 दिसंबर 2024 को चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की और से टीम मेंबर वरदान द्वारा गांव लमलेड़ा में चाइल्ड हेल्पलाइन के जागरूक अभियान का आयोजन किया गया इस मौके पर गांव के प्रधान ममता देवी उपस्थित थे और गांव के लोग भी उपस्थित थे इस शिविर के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन टीम मेंबर वरदान ने अलग-अलग लोगों और वहां पर उपस्थित बच्चों को बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 0 से 18 साल तक के बच्चों की मदद करती है और उन्होंने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन को ऊना में खुले हुए 6 साल हो चुके हैं । और अब चाइल्ड हेल्पलाइन जिला संरक्षण अधिकारी श्री कमलदीप जी के नेतृत्व में कार्य कृत है और इस दौरान हेल्पलाइन को 1 साल पूरा होने वाला है और इस दौरान लगभग 200 केस 0 जीरो से 18 साल के बच्चों के डील किए हैं और उन्होंने इस मौके पर लोगों को कहा कि अगर आप भी कहीं 0 से 18 साल तक के बच्चों को जरूरतमंद देखे तो तुरंत 1098 पर कॉल कर हमें सूचित करें।