शिमला,टीना ठाकुर:- टॉयलेट टैक्स के बाद HRTC की बसों में माल भाड़े को लेकर छिड़ी सियासी जंग, भाजपा और कांग्रेस फिर आमने-सामनेबीजेपी ने फैसले को बताया सरकार के आर्थिक दिवालियापन का द्योतक, सरकार ने कहा नहीं बढ़ाया भाड़ा केवल मीडिया में हुआ भ्रामक प्रचार

हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के एक के बाद एक निर्णय खुद सरकार के लिए सर दर्द बनते जा रहे हैं. अभी टॉयलेट टैक्स का मामला पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ था कि बीते 15 अक्टूबर को HRTC की ओर से जारी की गई सूचना सरकार के लिए आफत बन गई. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बसों में माल भाड़े की दरों में बदलाव को लेकर एक अधिसूचना जारी की. इस अधिसूचना में कमर्शियल सामान पर माल भाड़े की दरों में कुछ तब्दीली की गई थी. प्रदेश में बस यात्रा के दौरान माल भाड़े की दरें बदलने की सूचना फैली तो परिवहन निगम की ओर से क्लेरिफिकेशन भी सामने आई जिसमें कहा गया कि केवल कुछ कमर्शियल वस्तुओं के भाड़े में तब्दीली की गई है. साथ ही स्पष्ट किया गया कि HRTC की बसों में कोई भी यात्री 30 किलो तक घरेलू सामान अपने साथ मुफ्त ले जा सकता है. पूरे मामले पर निगम की क्लेरिफिकेशन आने के बाद मामला शांत होता, इससे पहले मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया और विपक्ष में बैठी भाजपा को बैठे-बिठाये सरकार को घेरने का एक और मौका मिल गया.


बिलासपुर सदर से विधायक त्रिलोक जामवाल ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आए दिन तुगलक्की फरमान जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से एक नई अधिसूचना जारी की गई है. इसमें HRTC की बसों में यात्रा कर रहे यात्री के हाथ में अगर दवाइयां है मोबाइल फोन है तो उसका भी किराया वसूल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय प्रदेश की वर्तमान सरकार के आर्थिक दिवालियापन को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से साबित होता है कि प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कंगाल हो गई है. उन्होंने कहा इससे पहले प्रदेश सरकार ने घरों पर आने वाले पानी पर भी शुल्क लगा दिया. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में केवल हवा पर टैक्स लगना बाकी रह गया है, जो आने वाले दिनों में कभी भी सरकार लगा सकती है.

वहीं दूसरी ओर इस मामले में सरकार का पक्ष है कि मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया गया. केवल कमर्शियल वस्तुओं के भाड़े में कुछ तब्दीली की गई है. मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि HRTC की बसों में माल भाड़े को लेकर भ्रामक प्रचार मीडिया में किया गया. इसको लेकर हिमाचल पद परिवहन निगम की ओर से क्लेरिफिकेशन भी दी गई है. उन्होंने कहा कि HRTC की बसों कोई भी व्यक्ति अपने साथ 30 किलो तक घरेलू माल बिना किसी शुल्क के ले सकता है उन्होंने कहा कि केवल कुछ कमर्शियल वस्तुओं पर लगने वाले माल भाड़े में कुछ तब्दीली की गई है व्यक्तियों के साथ जाने वाले 30 किलो सामान पर कोई किराया नहीं लिया जा रहा है. यह केवल भ्रामक प्रचार है और इसको लेकर पथ परिवहन निगम की ओर से भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है.
