Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeHIMACHALठियोग अस्पताल को जिला अस्पताल एवं कुमारसैन अस्पताल को बनाया जायेगा आदर्श...

ठियोग अस्पताल को जिला अस्पताल एवं कुमारसैन अस्पताल को बनाया जायेगा आदर्श अस्पताल:-अनिरुद्ध सिंह

हिमाचल न्यूज:-ठियोग अस्पताल को जिला अस्पताल एवं कुमारसैन अस्पताल को बनाया जायेगा आदर्श अस्पताल – अनिरुद्ध सिंह

ग्रामीण विकास मंत्री ने नारकंडा में किया खंड विकास अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण,ठियोग अस्पताल को जिला अस्पताल एवं कुमारसैन अस्पताल को आदर्श अस्पताल बनाया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज नारकंडा में खंड विकास अधिकारी कार्यालय के लोकार्पण के उपरांत जन संबोधन में कही।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय का भव्य भवन बनकर तैयार हुआ है। भवन का निर्माण कार्य लगभग 4.50 करोड़ से पूर्ण किया गया है। वर्ष 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने इस भवन की आधारशिला रखी थी। कोरोना काल के चलते निर्माण कार्य में विलंब उत्पन्न हुआ। आज तीन मंजिला भवन क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को उचित सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि नए कार्यालय भवन के लिए फर्नीचर 15 दिनों में उपलब्ध करवा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 33 लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ 14 लाख रुपए किया है जिससे पंचायत का एक भव्य भवन बनकर तैयार होता है। गत वर्ष पंचायत भवन निर्माण पर 47 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई थी और इस वर्ष अब तक 65 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है।


उन्होंने कहा कि अकेले ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पंचायत भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 79 लाख रुपए प्रदान किए गए है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खंड विकास अधिकारी कार्यालय भवन के लिए रास्ते को पक्का करने के लिए 20 लाख रुपए का अनुमानित प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होंने रास्ते को पक्का करने के लिए राशि को स्वीकृति प्रदान करने की भी घोषणा की।नारकंडा में बनेगा हिम इरा कॉम्प्लेक्स – ग्रामीण विकास मंत्री
ग्रामीण विकास मंत्री ने नारकंडा में हिम ईरा कॉम्प्लेक्स बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नारकंडा बाजार में विभाग के पास 10 बिस्वा जमीन उपलब्ध है जिस पर हिम इरा कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा ताकि क्षेत्र की महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके उत्पाद की बिक्री के लिए अच्छी जगह उपलब्ध हो सके।उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिकी में वृद्धि के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन एवं पैकेजिंग पर ध्यान दिया जाएगा। अनिरुद्ध सिंह ने कोटगढ पंचायत की विभिन्न मांगों के लिए 10 लाख रुपए तथा स्वयं सहायता समूह उमंग के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

विधानसभा का सर्वांगीण विकास किया जाएगा – कुलदीप राठौर
स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन शुरू किया है जिससे बागवानों का शोषण बंद हुआ है। बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिले। आने वाले समय में इसकी बेहतरी के लिए कार्य किया जायेगा।कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि नशे के प्रचलन को खत्म करने के लिए हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है ताकि आज की युवा पीढ़ी इससे दूर रहे।उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जायेगा।

हितेंद्र शर्मा ने मंत्री को पुस्तक भेंट की
कुमारसैन क्षेत्र से संबंध रखने वाले पत्रकार एवं साहित्यकार हितेंद्र शर्मा ने ग्रामीण विकास मंत्री को उनके द्वारा लिखित पुस्तक ‘संवाद : काव्य संग्रह’ भेंट की।ग्रामीण विकास मंत्री ने संवाद काव्य संग्रह पुस्तक की सराहना की तथा हितेंद्र शर्मा को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।यह भी रहे उपस्थित इस अवसर जिला परिषद सदस्य उज्ज्वल सैन मेहता, सुभाष कैंथला, नगर निगम पार्षद शिमला नरेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष पंचायत समिति नारकंडा जीवन चौहान, प्रधान, प्रधान परिषद नारकंडा विनोद कंवर, उप प्रधान दिनेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत भट्टी शशि भलैक, उपमंडल दण्डाधिकारी कुमारसैन सुरेंद्र मोहन, जिला विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल, अधिशाषी अभियंता राजेश चंदेल, बीडीओ नारकंडा राजेश सिंह भैक, प्रहलाद कश्यप पूर्व जिला परिषद सदस्य, मीरा शर्मा, राजेश कुमार, लक्ष्मी प्रकाश, शमा कैंथला सहित अन्य गणमान्य लोग एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!