ऊना :- विद्यार्थी समाज सेवा सभा के बैनर तले होने जा रहे जिला के सबसे बड़े डांस के सुपरस्टार सीजन 5 का आज विधिवत आगाज हो गया है। उपायुक्त ऊना जतिन लाल व एसपी ऊना राकेश सिंह ने डांस के सुपरस्टार टी-शर्ट जोकि आने वाले प्रतिभागियों को दी जाएगी का विमोचन किया । इस मौके पर समाजसेवी तेजपाल शर्मा, देवभूमि फाउंडेशन के चेयरमैन प्रिंस ठाकुर,पहाड़ी मॉक के ओनर दीपक जसवाल,महालक्ष्मी के ओनर योगराज,गवर्नमेंट ठेकेदार विजय ओर राजेश एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम ऊना विश्वदेव मोहन चौहान, एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा मौजूद रहे।

इस मौके पर उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि विद्यार्थी समाज सेवा सभा के द्वारा करवाया जाने वाला टेलेंट हंट शो डांस के सुपरस्टार सीजन 5 का आगाज होने जा रहा है। उम्मीद है कि यह शो ऊंचाई जी बुलंदियों को छुएगा,ओर नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कार्यक्रम सफल बनाने वाले सहयोगीयो का सहयोग देने पर आभार प्रकट किया। और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने में हम सब को एक मंच पर आकर सहयोग करना चाहिए। और लोगो मे जागरूकता फैलानी चाहिए। वही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जब युवा जुड़ेगा तो कही न कही समाज मे फैले दुष्प्रभावो से बचेगा।
विद्यार्थी समाज सेवा सभा के अध्य्क्ष पंकज ने बताया कि कि यह टैलेंट शो 03 अप्रैल से जिला में होने जा रहा है। और इसके ऑडीशन जिला के पांचों ब्लॉकों में करवाये जायेगे। वही 19 मई को इस शो का भव्य रॉड शो रखा गया है।

जिसके माध्यम से यह युवा लोगों को जागरूक करेंगे। वही इसका क्वार्टर फाइनल 1 जून सेमी फाइनल 08 जून ,व फाइनल 15 जून को ऊना के निजी होटल में आयोजित होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थी समाज सेवा सभा हमेशा से लोगो को जागरूक करने का काम करती आ रही है। उसी कड़ी में इस टेलेंट शो का अयोजन संस्था द्वारा करवाया जा रहा है। ताकि युवा पीढ़ी नशे जैसी चीज़ों से हट आपने टेलेंट को उजागर कर सके। क्योंकि युवाओं में अपनी प्रतिभा होने के बाबजूद भी सही मंच नही मिल पाता है। लेकिन इस संस्था के माधय्म से ऐसे टेलेंट शो समय समय पर अयोजित करवाये जाते है। जिसमें युवा अपनी प्रतिभा को दिखा सके। और युवा पीढ़ी उभर कर सामने आएगी।