धर्मशाला,राकेश कुमार:-
डाइट धर्मशाला में 04 जिलों के 66 हेल्थकेयर व्यावसायिक प्रशिक्षक को प्रशिक्षण।डाइट धर्मशाला में व्यवसायिक शिक्षा के हेल्थ केयर सेक्टर के तीसरे चरण में चार जिलों से सिरमौर, सोलन, बिलासपुर एवं कल्लू के 66 व्यावसायिक प्रशिक्षक पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हिस्सा बने हुए हैं। जिला कांगड़ा व्यावसायिक शिक्षा के जिला समन्वयक विश्वनाथ मलकोटिया ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण हेल्थकेयर सेक्टर के व्यावसायिक प्रशिक्षुको को दिया जा रहा है इसमें सब्जेक्ट स्पेसिफिक टॉपिक कवर करके व्यवसायिक प्रशिक्षकों को बताया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण चल रहा है वह राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा आईएफएस राजेश शर्मा, स्टेट कोऑर्डिनेटर दिनेश स्टेटा तथा डाइट धर्मशाला की प्रधानाचार्य एवं डीपीओ नीना पुन के मार्गदर्शन से तथा आदेशानुसार जिला कांगड़ा के धर्मशाला में करवाया जा रहा है। इससे पहले भी दो बैच व्यावसायिक प्रशिक्षको के 10 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तथा 16 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इन व्यवसायिक प्रशिक्षकों को आज जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला का भ्रमण भी करवाया गया और वहां की गतिविधियों के बारे में बताया गया।