Saturday, October 5, 2024
Google search engine
HomeSHIMLAढली टनल के पास लगाए बेरीकेट्स को तोड़कर संजोली की तरफ बढे...

ढली टनल के पास लगाए बेरीकेट्स को तोड़कर संजोली की तरफ बढे प्रदर्शन कारी

शिमला,टीना ठाकुर:-पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की उग्र प्रदर्शन जारी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद का अवैध निर्माण गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठन ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

शिमला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को संजौली पहुंचने से रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए थे। प्रदर्शनकारी ढली टनल में लगे बैरिकेड तोड़कर आगे संजौली की ओर बढ़े। संजौली में प्रदर्शनकारियों को एसबीआई के बाहर बैरिकेड लगाकर फिर रोका गया। इस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया, जिससे एक सिपाही और एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया।

यहां पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो हुई। गुस्साई भीड़ संजौली में बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को ढली की ओर खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन भी चलाया गया। यहां से विवादित मस्जिद करीब 50 मीटर दूर है। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसके चलते संजौली-ढली सड़क पर यातायात ठप हो गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!