Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeDHARAMSHALAतकनीकी दल ने शाहनहर-सिद्वाता सिंचाई योजनाओं का किया निरीक्षण

तकनीकी दल ने शाहनहर-सिद्वाता सिंचाई योजनाओं का किया निरीक्षण

धर्मशाला,राकेश कुमार:-तकनीकी दल ने शाहनहर-सिद्वाता सिंचाई योजनाओं का किया निरीक्षण, उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि भारत सरकार की विशेष तकनीकी दल ने शनिवार को प्राकृतिक जल स्रोत संगणना के मोबाइल ऐप और उसके पोर्टल की पायलट टेस्टिंग फतेहपुर के रियाली गांव, कोटला के अनूही खास, में शाहनहर तथा मध्यम सिंचाई योजना सिद्वाता की संगणना का पूर्वाभ्यास किया। इससे पहले धर्मशाला के भागसूनाग (झरना) ,धर्मकोट (डल झील), एवं  जूल(कुहल) में पायलट टेस्टिंग की गई है।  इस दौरान जल निकाय, भूजल, सतही जल तथा स्प्रिंग योजनाओं की संगणना का पूर्वाभ्यास भी किया गया। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा भारत के विभिन्न राज्यो में से हिमाचल प्रदेश  सहित मात्र चार राज्यों का चयन प्राकृतिक जल स्रोतों की पायलट टेस्टिंग के लिए किया गया है।जल संसाधनों के संरक्षण में मिलेगी मदद


उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि इस पायलट टेस्टिंग का मुख्य उद्देश्य लघु सिंचाई, जल निकाय, वृहद व मध्यम सिंचाई योजना एवं प्राकृतिक जल स्रोत की गणना करते हुए उनकी वर्तमान स्थिति का आंकलन करना हैं जिससे उनके कार्यान्वयन में सुधार लाते हुए स्थानीय जल संसाधनों के प्रबंधन को बेहतर बनाया  जा सकें। तकनीकी दल द्वारा दिए गए सुझावों और त्रुटियों के निराकरण से भविष्य में इन योजनाओं की सफलता की संभावनाएँ और बढ़ जाएंगी। इस प्रकार, यह प्रक्रिया न केवल जल संसाधनों के संरक्षण में मदद करेगी, बल्कि स्थानीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करने में सहायक होगी।

तकनीकी दल ने ग्रामीणों के साथ स्थापित किया संवाद,प्रायोगिक परीक्षण के दौरान, तकनीकी दल ने विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए और कई त्रुटियों का विश्लेषण करते हुए उनके सुधार के उपाय भी सुझाए। इस प्रक्रिया में स्थानीय ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया गया, ताकि योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके। इस पायलट टेस्टिंग में शामिल सात सदस्यीय  टीम में प्रमुख अधिकारीश्री अजय बक्शी अतिरिक्त महा निदेशक, श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ, उप महानिदेशक, जल शक्ति मंत्रालय, सुश्री अंशिका भटनागर, उप निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय,श्री अश्वनी शुक्ला, सचिव केन्द्रिय जल आयोग एवं अन्य राष्ट्रीय स्तरीय अधिकारी शामिल रहे सइसमें राज्य के भू दृनिदेशालय शिमला के अधिकारी व् जिला के सम्बंधित विभागों के अधिकारी व् कर्मचारी भी शामिल रहे।
इसके साथ ही कांगड़ा जिला से नोडल अधिकारी राकेश कुमार जिला राजस्व अधिकारी, सुमित विमल कटोच अधिशासी अभियन्ता ,जल शक्ति विभाग भी शामिल थे।
..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!