बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:- बंगाणा के तनोह में हुई अमृत वर्षा, स्थानीय विधायक विवेक शर्मा रहे मौजूद,डेरा बाबा रूद्रानंद धाम के श्री श्री हेमानंद जी महाराज ने सत्संग से निहाल किया पंडाल,उपमंडल बंगाणा के तनोह में श्री श्री 1008 बाबा सुग्रीबानंद जी महाराज डेरा गांव नारी के उत्तराधिकारी श्री श्री हेमानंद जी महाराज ने कार्यक्रम शिरकत करके
जनता को प्रभु श्री चरणों की महिमा के बारे में विस्तार से बताया। बही कुटलैहड़ के लोकप्रिय विधायक विवेक शर्मा ने भी शिरकत करके श्री श्री हेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया। बही श्री श्री हेमानंद जी महाराज ने विधायक विवेक शर्मा को व्यास पीठ से सम्मानित भी किया। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल डेरा बाबा रुद्रानंद धाम गांव नारी के साथ लाखो भक्तो की श्रद्धा जुड़ी हुई है।मुझे शरद नवरात्रों से पूर्व महाराज जी के
आश्रम में झंडा रस्म पर जाने का सौभाग्य मिला है। महाराज जी का सानिध्य पाकर हम धन्य हो गए। विवेक शर्मा ने कहा कि गुरु जी भी हमें मर्यादा में रहकर जीवन जीना ओर प्रभु भक्ति का सरल मार्ग बताते हैं। ताकि हमारा भटकता हुआ मन एकाग्र होकर प्रभु भक्ति में लीन हो जाए। शर्मा ने कहा कि करवाचौथ व्रत से पूर्व महाराज का तनोह पंचायत में आकर सभी संगत को प्रभु के श्री चरणों में जोड़ना और सत्य के मार्ग पर चलने का आदेश देना यह सब प्रभु की इच्छा से निर्भर हुआ है।