Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeDHARMIKतीन दिवसीय पीपलू मेले में पहुंचे पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर

तीन दिवसीय पीपलू मेले में पहुंचे पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर

मेले में आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द को बढ़ाते हुए हमारे परंपरा को कायम बनाए हुए हैं

कंवर ने टमक की थाप पर समर्थको सहित जमकर उठाया लुत्फ

मेलों से बढ़ता है प्रेम भाईचारा: वीरेंद्र कंवर

तलमेहड़ा,मनोज डोगरा

मेले में आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द को बढ़ाते हुए हमारे पारंपरिक संस्कृति को कायम रखते हैं। यह बात पूर्व मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत जिला स्तरीय ऐतिहासिक पीपलू मेले के भगवान नरसिंह देव मंदिर में माथा टेकते हुए कही। इससे पूर्व उन्होंने पीपलू भगवान नरसिंह देव मंदिर में पूजा अर्चना की और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। भगवान नरसिंह देव मंदिर पीपलू में पूर्व मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मेले, त्यौहार हमारी समृद्ध गौरवशाली, सांस्कृतिक विरासत के प्रतिबिंब है ।भगवान नरसिंह के साथ हमारी भावनाएं जुड़ी हैं और उन्हीं की अनुकंपा से आज ऊना के ऐतिहासिक पीपलू मेले के दौरान माथा टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर एवं कुटलैहड़ मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मंदिर के गर्भगृह में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कंवर ने कहा कि मेले हमारे परंपरागत संस्कृति की पहचान है ।ऐसे आयोजनों से भाईचारा बढ़ता है। आस्था एवं श्रद्धा बढ़ती है। प्रेम से सामूहिक रूप से काम करने की प्रेरणा मिलती है ।यह सभी हमारी ताकत है। इसलिए हमें क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।उन्होंने कहा कि मेले सामाजिक सौहार्द को अक्षुण्ण रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को एक दूसरे का सम्मान सभी समुदाय धर्म के प्रति आदर का भाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान नरसिंह का पीपलू मेला आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है।
वीरेंद्र कैमरे ने कहा कि पीपलू मेल प्रदेश का ऐतिहासिक एवं धार्मिक मेला है। जिससे हजारों लोगों की आस्था जुडी हुई है उन्होंने कहा कि मिले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक है तथा इस सांस्कृतिक धरोहर को जिंदा रखने के लिए इस तरह के आयोजनों से बल मिलता है। मेले के दौरान पूर्व मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर एवं कुटलैहड़ मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर मेले का आनंद उठाया। इस मौके पर कुटलैहड़ मंडल अध्यक्ष चरणजीत शर्मा, महामंत्री मास्टर रमेश शर्मा , भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ सहसचिव राकेश शर्मा , उमेश शर्मा,ह्यूमन राइट्स के राज्य अध्यक्ष एवं जिला ऊना भाजपा महासचिव अजय ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष देवराज शर्मा, कुटलैहड़ युवा मोर्चा अध्यक्ष शशि राणा , बीडीसी राजेंद्र रिंकू,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष फरीद खान, ग्राम पंचायत पीपलू प्रधान महेंद्र सिंह, बीडीसी राजकुमार मनकोटिया, सुरेंद्र हटली, जगदीश चंद, पूर्व उप प्रधान विपन शर्मा एवं सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!