अजय शर्मा – भरमौर
उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर आने वाले यात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा शनिवार देर शाम तक तीस हजार को पार कर गया है। जबकि शनिवार के दिन ही अकेले साढ़े पांच हजार के आसपास यात्रियों ने अपना पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन करवाया है। पंजीकरण से अभी तक मणिमहेश मंदिर न्यास को सवा तीन लाख से अधिक की आय अर्जित हुई है। जन्माष्टमी के पावन स्नान पर यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ उमडऩे के चलते यहां पंजीकरण की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो गई थी। लिहाजा तीन अन्य पंजीकरण केंद्र स्थापित करने के बाद अब रजिस्ट्रेशन भी बढ़ी है। उल्लेखनीय है कि मणिमहेश मंदिर न्यास एवं प्रशासन की ओर से तुन्नूहट्टी, लाहडू और कलसूई में हाल ही में मणिमहेश यात्रियों के लिए पंजीकरण केंद्र स्थापित किए है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर भी ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था बनाई हुई है। श्रद्धालुओं के पंजीकरण के पीछे का मकसद यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का एक स्टीक आंकड़ा प्राप्त करना है। ताकि भविष्य में मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए और उनके लिए यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। हांलाकि इस वर्ष जन्माष्टमी के छोटे शाही न्हौण के दौरान रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ यहां उमड़ आई थी।
इसके पीछे की भी एक बजह वीक ऐंड और एक साथ तीन अवकाश रहना भी रही। नतीजतन इस दौरान यात्रा के लिए पहुंचे सभी श्रद्वालुओं का पंजीकरण भी संभव नहीं हो पाया था। उधर, शनिवार शाम सात बजे तक प्राप्त आंकड़ों के तहत अब तक मणिमहेश यात्रा के लिए कुल 9891 आवेदन ऑनलाइन मिले हंै और इनके जरिए 29804 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। इनसे मणिमहेश मंदिर न्यास को तीन लाख, 20 हजार, 686 रुपयों का राजस्व भी प्राप्त हुआ है। शनिवार के दिन ही पैंतीस सौ से अधिक यात्रियों ने अपना पंजीकरण यात्रा के लिए करवाया है। उधर, एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा का कहना है कि मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण अधिक से अधिक हो, इसके लिए प्रशासन एवं मंदिर न्यास की ओर से अपनी ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे है। एचडीएम