Thursday, March 20, 2025
Google search engine
HomeCHAMBAतेलका मौड़ा स्कूल के विद्यार्थियों को अगले सत्र में मिलेगा नया भवन:-

तेलका मौड़ा स्कूल के विद्यार्थियों को अगले सत्र में मिलेगा नया भवन:-

चंबा ,काकू खान :-राजकीय प्राथमिक पाठशाला मौड़ा को जल्द ही नया भवन मिल जाएगा। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद विद्यालय के भवन के लिए बजट स्वीकृत हुआ और 31 लाख रुपये के बजट से विद्यालय के लिए अलग से भवन का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। इसके पहले तल में विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग से कमरे, कार्यालय, रसोईघर और शौचालय का निर्माण होगा। जबकि, द्वितीय तल में विद्यार्थियों के लिए अलग से कमरे निर्मित होंगे। उम्मीद है कि नए शैक्षणिक सत्र से अब विद्यार्थियों की नए विद्यालय भवन में ही कक्षाएं आरंभ होंगी।


जानकारी के अनुसार मौड़ा प्राथमिक पाठशाला एक कमरे में ही बच्चों की पांच कक्षाएं, मिड डे मील बनाने समेत स्कूल कार्यालय चल रहा है। ऐसे में विद्यालय में शिक्षारत 49 विद्यार्थियों की सुरक्षा राम भरोसे है। वर्ष 2016 में खुले इस प्राथमिक स्कूल के लिए बीते कुछ वर्ष पहले नया भवन निर्मित करने के लिए 25 लाख रुपये के करीब बजट भी स्वीकृत हो चुका है। लेकिन, अभी तक नए विद्यालय भवन में कक्षाएं आरंभ तक नहीं हो पाई है। विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत आते राजकीय प्राथमिक स्कूल मौड़ा में वर्तमान समय में शिक्षा हासिल करने के ग्राम पंचायत मौड़ा के गांव मौड़ा, गुलन, सिधोगा, चखरा, खेल और कासणी से विद्यार्थी एक से दो किलोमीटर का पैदल सफर तय कर पढ़ने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, विद्यालय के एकमात्र कमरे ही में ही पांच कक्षाएं चलाना, मिड डे मील बनाना, कार्यालय और स्टोर को संचालित करना स्कूल प्रबंधन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। उधर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तिलक राज ने बताया कि मौड़ा स्कूल के नए भवन की पहली तल का कार्य पूरा कर होने वाला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!