बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य :-थानकलां में होंगी पेंशनरों की बैठक
हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ खण्ड बंगणा कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक नो सिंतबर सोमवार को थानाकलों में जुल्फी राम सोब्ल (सेवा निवृत) प्रधानाचार्य के निजी आवास पर बुलाई गई हैं। महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि हालहि में पैंशन से सम्बन्धित आ रही समस्याओं को लेकर सरकार के समक्ष रखी जाएंगी। जानकारी देते हुए प्रेस सचिव किशन चन्द ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है ताकि पैंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु विचार विमर्श किया जा सके।