बद्दी,स्वास्तिक गौतम:-

दर्शन सैनी भागवत कथा में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पधारे,नालागढ़ के लंडेवाल गांव में राकेश ,धर्मपाल,दयाराम और बंत के द्वारा आयोजित भागवत कथा में दर्शन सैनी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पधारे। उन्होंने कहा कि वे बड़े सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं आए दिन धार्मिक आयोजनों में शिरकत करते रहते हैं।