सोलन,अमरजीत पुंज :-
दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच काफी खुशी का माहौल है। शनिवार को सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया था लेकिन केजरीवाल झुके नहीं और सच्चाई के साथ लड़ते रहे।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अब जमानत दी है। उन्होंने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सोच गरीब और उसे तबके को ऊपर उठाने की है जिसे आज तक राजनीतिक पार्टियों दबाती आई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उसे कुचलने का प्रयास करती है जो उनके खिलाफ बोलता है ऐसे में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को आज लोग चाहने लगे हैं। इसी के चलते लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस और उन्हें जेल में डाला जा रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सच्चाई के साथ डटकर कार्य कर रहा है और आने वाले दिनों में भी इसको लेकर कार्यकर्ता रहेगा।