ऊना:-लोकतांत्रिक ,सर्वसम्मति से चुना गया दोनो को अध्यक्ष,जल्द ही करेगे मण्डल कार्यकारणी का गठन,दोनो युवाओ को दी गई बड़ी ज़िमेदारी,आज ऊना मुख्यालय पर बीजेपी कार्यालय दीपकमल में बीजेपी ने ऊना मण्डल के अध्यक्षों की सूची जारी कर दी, आप को बता दे पिछले काफी दिनों से बीजेपी द्वारा पूरे हिमाचल प्रदेश में मण्डल व जिला स्तर को लेकर नई टीम के लिए भागदौड़ की जा रही थी उसी कड़ी में आज जिला ऊना मेँ से सबसे पहले ऊना मण्डल की नई टीम की घोषणा कर दी गई है बीजेपी की नई रणनीति के अनुसार ओर सन्गठन को ओर मजबूत करने के लिए बड़े बड़े क्षेत्रो में बने मंडलों पर दो अध्यक्ष नियुक्त किए जा रहे है जिस की शुरुआत बीजेपी ने आज जिला ऊना मुख्यालय से कर दी है आज ऊना मंडल के दोनो अध्यक्षो का नाम घोषित कर दिया गया है जिसमें देहला गांव से सम्पर्क रखने वाले दविन्द्र कुमार, जो इस से पहले इसी पंचायत के प्रधान भी रह चुके है उस के साथ साथ विद्यार्थि परिषद के सक्रिय कार्यकर्तों में इनका नाम शुमार है

वही इन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एस सी ए का अध्यक्ष पद का चुनाव भी जीता है वही युवा मोर्चा में भी इन्होंने अलग अलग दायित्वों का निर्वहन किया है। वही राहुल देव शर्मा को भी मण्डल अध्यक्ष चुना गया है जो कि संतोषगढ़ से सम्बंद रखते है वही युवा मोर्चा में इन्होंने अलग अलग दायित्वों पर कार्य किया है। इन दोने ने अध्यक्ष चुने जाने के ऊपरांत मीडिया से बात करते हुए कहा कि ,जो ज़िमेदारी सन्गठन द्वारा हमे सौपी गई है हम तन मन से उस ज़मीदारी का निर्वहन करेगे ओर सन्गठन को ओर मजबूत करेगे, नए युवाओ व लोगो को सन्गठन की नीतियों से अवगत करवाए गए, वही घर घर जाकर मौजूद कॉंग्रेस सरकार की पोल भी खोलेंगे, उंन्होने कहा कि लोगो को आज बताना बहुत ज़रूरी हो गया है कि इस मौजूदा सरकार ने किस प्रकार लोगो को झूठी गारंटियों के माध्य्म से ठगा है, दविन्द्र कुमार व राहुल देव शर्मा ने बीजेपी सन्गठन में नई ज़िमेदारी देने पर ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सती के साथ साथ, शीर्ष नेतेत्व का आभार प्रकट किया है वही उंन्होने जिला बीजेपी कमेटी का भी धन्यवाद किया है