दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाने वाला प्रकाश पर्व को लेकर दौलतपुर बाज़ार व इस के साथ लगते गांवों में भारी उत्साह व धूमधाम से दिवाली मनाने की तैयारी को लेकर वुधवार को पूरे दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की दीपावली को लेकर बाजारों में

काफी रौनक बनी हुई है। दीपावली पर दिनभर बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। इससे दुकानदारों में खासा उत्साह बना रहा। लोगों ने अपने घरों, दुकानों और ऑफिस को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाने के लिए बल्ब और साजो सामान की जमकर खरीदारी की। इसके साथ ही बच्चों में फुलझड़ी और पटाखों के प्रति ज्यादा उत्साह देखा गया। बाजार में मिठाई, फल की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। वहीं, लोगों ने विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की खरीदारी की।जबकि मिट्टी के दीए की भारी मांग रही ।