Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeHARYANAदीपावली को मनाने के लिए पर्यावरण स्वच्छ रखने के संकल्प को रखना...

दीपावली को मनाने के लिए पर्यावरण स्वच्छ रखने के संकल्प को रखना होगा जहन में:-जोगपाल

कुरुक्षेत्र,अश्विनी वालिया:-दीपावली को मनाने के लिए पर्यावरण स्वच्छ रखने के संकल्प को रखना होगा जहन में:जोगपाल
अपराधियों की वारदातों को बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्तुत करने से समाज पर पड़ता है विपरीत प्रभाव:सिंगला,किसानों से की अपील फानों में आग ना लगाएं, नागरिक पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ना चलाएं पटाखे, पत्रकारों के दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे उपायुक्त राजेश जोगपाल व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला,उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र के नागरिकों को दीपावली को हर्षोल्लास के साथ माननेे के लिए अपने नैतिक दायित्व को निभाने हेतु इस पावन पर्व पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प जहन में रखना होगा। इस संकल्प को पूरा करने के लिए नागरिकों को पटाखे ना चलाने का निर्णय लेना होगा। इतना ही नहीं किसानों से भी प्रशासन की तरफ

से अपील की जा रही है कि फसल अवशेषों को आग ना लगाकर अवशेषों का प्रबंधन करने पर ध्यान देना चाहिए। इस विषय पर प्रशासन किसानों का हर संभव सहयोग करेगा। अहम पहलू यह है कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने भी अपील की है कि समाज के हित को ध्यान में रखते हुए अपराधियों की वारदात को बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्तुत ना करें और किसी भी घटना के लिए 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस का सहयोग करे।उपायुक्त राजेश जोगपाल व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला पिपली रोड पर स्थित एक निजी संस्थान में पत्रकारों द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह पर बोल रहे थे। इससे पहले उपायुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सीईओ एवं एसडीएम लाडवा पंकज सेतिया, वरिष्ठï पत्रकार पंकज अरोड़ा, समाजसेवी विजयंत बिंदल, समाजसेवी विजय बजाज, वरिष्ठï पत्रकार राजीव अरोड़ा, राकेश नरुला, दर्शन कैत, संजीव राणा, बृजेश द्ववेदी, राज कुमार वालिया, सेवा सिंह, रणदीप रोड, विक्रम सिंह, देश राज भट्टïनागर आदि ने कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पत्रकारों की तरफ से उपायुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम पंकज सेतिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और मुख्य अतिथि ने सभी पत्रकार साथियों को दीपावली मिलन समारोह की परम्परा अनुसार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


उपायुक्त ने पत्रकारों एवं जिले वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर सभी नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए और मिट्टी के दीयों को खरीदना चाहिए ताकि इन लोगों के व्यवसाय को बल मिल सके। इसके साथ ही इस पावन पर्व पर पटाखे ना चलाने का संकल्प लेना चाहिए। इस जिले में जो भी पटाखे बेचे या बनाएं उसकी सूचना प्रशासन को उपलब्ध करवाएं ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। इस पावन पर केवल निर्धारित मानदंडों के अनुसार ही पटाखे खरीदने चाहिए। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि आज पर्यावरण को स्वच्छ रखना सबसे बड़ा नैतिक दायित्व है, इस दायित्व को निभाने के लिए किसानों को फसल अवशेषों में आग नहीं लगानी चाहिए और पराली का प्रबंधन करके सरकार की योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए।


पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने दीपावली मिलन समारोह की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार ही सही मायने में समाज को नई दिशा दे सकता है। इसलिए पत्रकार हमेशा अपने नैतिक दायित्व की डयूटी अदा करते है और समाज में फैले कुरीतियों और समस्याओं को उजागर करते है। उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपराधियों की वारदात और घटनाओं को ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर नहीं लिखना चाहिए और इन अपराधियों की पहचान भी उजागर नहीं करनी चाहिए। एसडीएम पंकज सेतिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी नागरिकों और पत्रकार साथियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है। वरिष्ठ पत्रकार पंकज अरोड़ा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए पत्रकारों की तमाम उपलब्धियों को सबके समक्ष रखा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!