दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-
हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ के प्रांतीय संगठन एवं प्रेस सचिव राजन शर्मा ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर द्वारा दीपावली पर कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डी ए,28 अक्टूबर को सेलरी पेंशन देने की घोषणा की है जो एक अनुकरणीय निर्णय है, राजन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने
कर्मचारियों के लंबित पड़े मेडिकल बिलों का भुगतान किए जाने की बात भी कही है जो भी एक सराहनीय निर्णय है ,एक प्रेस नोट में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कर्मचारी वर्ग के सच्चे हितेषी है , मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर ने प्रदेश के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देकर अनुकरणीय निर्णय किया जिसके लिए प्रदेश के कर्मचारी सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने सदैव लेक्चरर संघ की मांगों को सकारात्मक ढंग से हल किया है प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने सदैव लेक्चरर वर्ग की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना है और उन्हें सकारात्मक ढंग से सुलझाने का प्रयास किया है। राजन शर्मा ने मुख्यमंत्री महोदय से यह भी मांग की है कि सितंबर 2024 तक अपने सेवकाल के दो वर्ष पूरे कर चुके अनुबंध कर्मचारियों को भी सरकार शीघ्र नियमित करे