लठियानी,विनोद शर्मा :-दी कृषि सहकारी सभा लठियानी की कार्यकारिणी के 5 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात चुनाव होने जा रहे हैं। सभा के सचिव दिनेश ठाकुर ने बताया की कुछ वार्डों में आपसी सहमति के कारण सदस्य बन गए हैं । उनमें से कुछ ने अपने नाम वापस ले लिए हैं और कई वार्डो में एक ही सदस्य ने नामांकन पत्र भरा था । वार्ड नंबर 1 से देशराज, विनोद शर्मा, मनीष कुमार ने नामांकन पत्र भरा था। लेकिन विनोद शर्मा व मनीष ने अपना नाम वापस लेने से देशराज शर्मा सदस्य चुने गए हैं। वार्ड नंबर 2 से

मदनलाल ,वार्ड नंबर 3 से जियालाल ,वार्ड नंबर 4 से प्रमोद कुमार , वार्ड नंबर 5 से संजय कुमार और पूनम चुनाव लड़ रहे हैं । वार्ड नंबर 6 से सुनील कुमार एवं नरेंद्र चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड नंबर 8 से अशोक कुमार एवं वार्ड नंबर 9 से जगमोहन सिंह कुलजीत व अशोक कुमार जबकि कुलजीत ने अपना नाम वापस लेने से जगमोहन सिंह और अशोक कुमार के मध्य कड़ी टक्कर हो रही है। जिन वार्डों में चुनाव होने जा रहा है । वहां पर वोट डालने वाले सभी सदस्यो को उमीदवार अपने पक्ष में वोट करने का आह्वान कर रहे हैं। सचिव ने बताया कि 30 अक्टूबर 2024 को वोटों डाली जाएगी और दोपहर बाद चुनाव घोषित कर दिए जाएगा।
