लठियानी,विनोद शर्मा :-दुखहारी मछुआरों ने लगाई गुहार, दिवाली से पहले मिले धनराशि,जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा की गोविंद सागर झील में मछलियों का बीज अंदरौली में डाला गया। मछली का बीज बेस्ट बंगाल से लाया गया है । सहायक मत्स्य निदेशक बिलासपुर पंकज ठाकुर ने बताया कि यह मछली का बीज बहुत ही बढ़िया लाया गया है। जो कि भविष्य में मछुआरों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। पंकज ठाकुर ने कहा कि मत्स्य विभाग का हर समय यही प्रयास रहता है कि मछुआरे अच्छा व्यवसाय कर
अपने परिवार का पालन पोषण करें। पंकज ठाकुर ने कहा कि लोग आजकल प्रकृति के साथ बहुत ही छेड़छाड़ कर रहे हैं ,और अच्छी पैदावार के लिए अपनी जमीनों में दवाइयां का छिड़काव कर रहे हैं और यह दवाइयां इतनी जहरीली है जो कि यह सभी के लिए हानिकारक हैं, हो सकता है कि इसकी वजह से मछली का उत्पादन गोविंद सागर झील में कम हो रहा है। पंकज ठाकुर ने सभी लोगों से आग्रह किया कि जहरीली दवाइयां का कम से कम प्रयोग करें।सहायक मत्स्य निदेशक ऊना विवेक शर्मा ने बताया मछली का बीज जो डाला जा रहा है उसमें उसमें राहु 667184, कतला 189162 सिल्वर कार्प 466450 , मृगल 151632, ग्रास 60277 की प्रजातियां का बीज डाला गोविंद सागर झील अंदरोंली में डाला गया। विवेक शर्मा ने कहा कि मत्स्य विभाग मछुआरों को कई प्रकार की सुविधाएं दे रहा है जैसे कि किश्ती , मकान बनाने के लिए, और भी कई प्रकार की सुविधा विभाग की और मछुआरों को दी जा रही हैं ।
मंदली सोसाइटी में 1970 से प्रकाश चंद लगातार मछली का व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग ही सराहनीय कार्य है क्योंकि झील में अब मछली बहुत ही कम मात्रा में पाई जा रही है और मछुआरों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मत्स्य सोसाइटी दोबड के प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि यह बहुत ही बढ़िया मछली का बीज है और यह बहुत ही कारगर सिद्ध होगा और इससे मछुआरों की हाय मैं भी वृद्धि होगी । और बहुत ही अच्छा व्यवसाय करने को मिलेगा उन्होंने मत्स्य विभाग का बहुत ही धन्यवाद किया इस मौके पर मत्स्य विभाग के अधिकारी बिलासपुर से पंकज ठाकुर ऊना से विवेक शर्मा ,बलजीत सिंह व सूरम सिंह व दोबड मछुआरा समिति के प्रधान संजीव कुमार और प्रकाश चंद , दिलीप कुमार विजय कुमार जगतार सिंह उज्जवल वकील इत्यादि कई मछुआरे इस मौके पर उपस्थित थे।