Saturday, October 12, 2024
Google search engine
HomeUna Newsदेश में संप्रदायक व धार्मिक उन्माद फालाने में RSS-भाजपा, नंबर वन

देश में संप्रदायक व धार्मिक उन्माद फालाने में RSS-भाजपा, नंबर वन

ऊना,ज्योति स्याल:-

देश में संप्रदायक व धार्मिक उन्माद फालाने में RSS-भाजपा, नंबर वन,यह बात राष्ट्रीय इंटक के संगठन सचिव व प्रदेश इंटक के महासचिव कामरेड जगत राम शर्मा ने लिखित प्रैस नोट से कही और विस्तार से बताया। जब से देश में मोदी, अमित शाह योगी तथा जगत प्रकाश नड्डा की तुती बोलती है। तब से देश में हाहाकार मची हुई है, देश में बेरोजगारी, मंहगाई, किसानो, मजदूरो कर्मचारियों तथा आम जनता के मुदो पर कोई बात नहीं होती। 8, 9 सालों से हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई का ही प्रचार करके धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए दुष्प्रचार किया जाता है जबकि किसानों मजदूरों कर्मचारियों आउट सोर्स, अग्नि वीर ठेकेदारी प्रथा आदि मु‌द्दों पर कोई चर्चा नहीं होती | उदारीकरण- वैश्वीकरण व निजीकरण की नीति 10, 15 सालों में फेल हो चुकी है ओर इसकी आड़ में नेहरू जी, इंदिरा जी द्वारा देश में स्थापित किए गए भारी उ‌द्योगो को ओने पोने दामों पर बेचा जा रहा है | जबकि मजदूरों के 44 श्रमिक कानूनों को तोड़ कर 4 लेबर कोड बना दिए गए और देश में किसानों की भी नहीं सुनी जा रही | मंदिर, मस्जिद, धार्मिक उन्माद से आरएसएस भाजपा की काली करतूतों से हिमाचल भी अछूता नहीं रहा। हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से जाना जाता है। हिमाचल जैसे भोले भाले लोग कही नहीं मिलते। भाजपा ,

आरएसएस ने मणिपुर को आग की भ‌ट्ठी में फैंक दिया ओर सरकार के कान पर जू नहीं रेंगती | सार्वजनिक क्षेत्र, व अन्य सरकारी क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र व आम लोगों को भाजपा सम्प्रदायिक की गलत नीतियों का देश के लोगों को डटकर विरोध करना चाहिए । अयोध्या में राम जन्मभूमि के लोगों ने आरएसएस भाजपा को हराकर मजा चखा दिया । देश के लोगों को समझ आ रहा है की आरएसएस भाजपा पार्टी सम्प्रदायिक ओर पूजीपतियों की पार्टी है । मोदी तथा उसके सहयोगी लगातार बोल कर अपने जाल में भोले भाले लोगों को फसा लेते है। देश के लोग सब कुछ समझ चुके हैं जम्मू कश्मीर , हरियाणा ओर महाराष्ट्र इनकी हार निश्चित है। आरएसएस भाजपा ने भारत के लोगों का सत्यानाश कर दिया और भारत का भविष्य कांग्रेस की विचारधारा व राहुल गांधी तथा इंडिया गठबंदन के हाथ में ही सुरक्षित है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!