दौलतपुर चौक( संजीव डोगरा ):- राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात नरेंद्र कुमार अपने 32 वर्ष के कार्यकाल के वाद सेवानिवृत हो गए। कॉलेज प्रशासन द्वारा प्राचार्य डॉ. युद्धवीर सिंह पटियाल की अगुवाई में उन्हें भावपूर्ण एवं विधिवत विदाई दी। साथ ही 32 वर्ष के उनके सेवकाल को सराहा गया।
इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी आशा रानी, पुत्र तुषार, भाई बीरबल सिंह के इलावा प्रधानाचार्य संजीव कुमार,सतीश कालिया, विकास शर्मा, संदीप पुष्करणा, संजय भाटिया, संजीव शर्मा राजीव राणा, राजकुमार, श्वेता शर्मा, रजनी, विनीत शर्मा, शाम सुन्दर, नरेंद्र कँवर, तिलक राज, श्रेष्ठा आशा रानी, तुषार कौंडल, लेखराज, नरदेव सिंह, चंचल,बीरबल, विशाल, पवन, रविंद्र ,दिलबाग, प्रीतम सिंह सुरिंदर कुमार, पुष्पा देवी, रंजना, निर्मल, कुसुम, आशु,शारदा सहित रिश्तेदार और सगे-संबंधी उपस्थित रहे।