Monday, November 11, 2024
Google search engine
HomeUna Newsदौलतपुर महाविद्यालय में केन्द्रीय छात्र संघ परिषद् के सदस्यों ने ग्रहण की...

दौलतपुर महाविद्यालय में केन्द्रीय छात्र संघ परिषद् के सदस्यों ने ग्रहण की शपथ

दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा:-राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक में केन्द्रीय छात्र संघ परिषद का शपथ समारोह का किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में प्राचार्य डॉ युद्धवीर सिंह पटियाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ लीना शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में बी एस सी तृतीय वर्ष की महक, उपाध्यक्ष के रुप में सिमरन, सचिव के रूप में पायल, सहसचिव

के रूप में काजल , एन.एस.एस के प्रतिनिधित्व के रुप में अखिलेश एवं श्वेता , रोवर रेंजर के प्रतिनिधि के रुप में अविनाश एव कंचन इसी तरह ईको क्लब में श्रिया एनसीसी में नेहा तथा रेड रिबन क्लब में छात्रा महक बी. एस. सी. तृतीय वर्ष इत्यादि सभी सदस्यों ने शपथग्रहण की। सभी ने महाविद्यालय प्रशासन की उन्नति हेतु प्रतिबद्धता से कार्य करने एवं महाविद्यालय में अनुशासन बनाएं रखने का संकल्प किया। इस शपथ समारोह में डॉ लीना शर्मा, डॉ निधि शर्मा ,डॉ रमन चौधरी डॉ. सतिन्दर, डॉ. सुनील रियात, डॉ. रोहिणी, प्रो गौरव राणा, डॉ.अनुराधा, प्रो. नैना , प्रो मनीषा, प्रो रितिका, बी. बी.ए.,बी सी.ए. एवं बी एड विभाग के प्राध्यापकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!