धर्मशाला,राकेश कुमार:-
धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में 27-28 अक्तूबर को आयोजित होगा रेडक्रास मेला,जिला रैडक्रास सोसायटी, धर्मशाला द्वारा 27 अक्तूबर 2024 को पुलिस मैदान धर्मशाला में प्रातः 10ः00 बजे से लेकर सांय 06ः00 बजे तक रैडक्रास मेला आयोजित होना निश्चित हुआ है । यह जानकारी रेडक्रास सोसाइटी के सचिव ओपी शर्मा ने देते हुए बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार के मनोरंजन, खाने-पीने, महिला मण्डलों द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थ के स्टाल तथा प्रदर्शनियों के स्टाल लगाये जाएंगे । जो व्यक्ति रैडक्रास मेला में स्टाल लगाने का इच्छुक हो वे रैडक्रास सोसायटी, धर्मशाला के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं तथा अपना स्टाल दिनांक 15 अक्तूबर 2024 तक बुक करवायें ।इसके अतिरिक्त इस अवसर पर सोसायटी द्वारा स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है । इच्छुूक व्यक्ति स्मारिका प्रकाशन के लिए अपना सहयोग देना चाहते हैं, वे भी रैडक्रास कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं ।