धर्मशाला,राकेश कुमार:-
धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया दशहरा उत्सव
मुख्य सचिव ने की बतौर मुख्यतिथि शिरकत, किया पुतलों का दहन, मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश प्रबोध सक्सेना ने आज धर्मशाला में आयोजित दशहरा उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया। उन्होंने धर्मशाला के पुलिस मैदान में अपनी अर्धांगिनी अनुरीता सक्सेना के साथ विधिवत पूजा – अर्चना कर दशहरे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित दशहरा उत्सव में शिरकत करते हुए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने सभी को दशहरे की बधाई देते हुए प्रदेश के कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि दशहरे का पर्व समाज को नैतिक मूल्यों की राह पर चलने के लिए प्रेरित करता है। आप कितने भी शक्तिशाली या सामर्थ्यवान हों लेकिन यदि धर्म मार्ग से विमुख हैं तो समाज में आपका सम्मान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दशहरे का पर्व और भगवान श्रीराम का जीवन हमें सर्वशक्तिशाली होते हुए भी मर्यादा में रहने का संदेश देता है।
इस अवसर पर एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री, आयुक्त नगर निगम धर्मशाला ज़फ़र इक़बाल, एडीएम डॉ. हरीश गज्जू, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, एसडीएम धर्मशाला संजीव भोट, मेला कमेटी के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।