राकेश चौधरी और उनकी पत्नी टांडा मेडिकल कॉलेज में एडमिट, पुलिस ने शुरू की छानबीन
धर्मशाला ,राकेश कुमार :-धर्मशाला से पूर्व प्रत्याशी राकेश चौधरी ने गटका जहरीला पदार्थ, राकेश चौधरी और उनकी पत्नी टांडा मेडिकल कॉलेज में एडमिट, पुलिस ने शुरू की छानबीन
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्दलीय और एक बार भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है, जिनकी टांडा मेडिकल कॉलेज में हालात गंभीर बनी हुई है साथ ही उनकी पत्नी
को भी उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है हालांकि इन दोनों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल राकेश चौधरी की पत्नी की हालत खतरे से बाहर है यह घटना बीती रात की बताई जा रही है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ फिलहाल दोनों टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार आधीन है।वही इस मामले की पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा के एसपी वीर बहादुर ने बताया कि जहर खाने की पीछे क्या वजह रही इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है फिलहाल राकेश चौधरी टांडा मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है बीर बहादुर ने कहा इस मामले में योल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है गौरतलब है कि राकेश चौधरी पिछले विधानसभा चुनाव में धर्मशाला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जबकि इस बार उपचुनाव में आजाद के रूप में मैदान में उतरे हैं हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा इससे पहले भी वह दो बार भाजपा व निर्दलीय चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं उधर इस घटना की सूचना के बाद कई तरह की चर्चाएं और अफवाहें चल रही है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि उन्हें और साथ में उनकी धर्मपत्नी को भी इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।