ऊना ,ज्योति स्याल:-भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की राजधानी में खूब धूम रही। भद्रा का साया रहने के कारण डेढ बजे से पहले बहनें भाइयों की कलाई पर राखी नहीं बांध पाई। दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाली बहनों ने शिमला पहुंचकर अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधे, जबकि यहां रहने वाली बहनें अपने भाइयों के घर पहुंची और उन्हें राखियां बांधी।
विओ,,,रक्षाबंधन के त्यौहार का पूरा वर्ष बहनों को इंतजार रहता है। अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भावना ठाकुर ने बताया कि भाई-बहन के पवित्र प्रेम को दर्शाने वाला यह त्यौहार वर्ष में एक बार आता है जिसका उन्हें इंतजार रहता है। भाई बहन के इस रिश्ते में अटूट विश्वास होता हैं। बहनों को भाई पर विश्वास होता है कि भाई हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा होगा। उन्होंने भी भाई की कलाई पर राखी बांधी जिसके बाद भाई ने भी गिफ्ट दिया हैं जिसके बाद वह बहुत खुश है। वहीं भावना के भाई अजय ठाकुर ने कहा कि बहन से राखी बंधवा कर उसकी रक्षा का वचन देता हूं और वे हमेशा खुश रहे और तरक्की करे इसकी कामना करता हूं।
वहीं सरकार नेे रक्षाबंधन पर HRTC की बसों में हर वर्ष की भांति नि:शुल्क यात्रा का तोहफा महिलाओं को दिया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए नि:शुल्क सेवा के चलते बसों में भी भारी भीड़ रही। एचआरटीसी में नि:शुल्क यात्रा का लाभ महिलाओं ने खूब उठाया।