हिमाचल:- हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस की भीड़ जुटने के बाद नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहाड़ों का रुख कर रहें हैं। आगामी 4 जनवरी तक होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि बर्फ़ की चाह में पर्यटको की संख्या पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। शिमला, मनाली, धर्मशाला, खजियार, कसौली, चायल, कुफरी और नारकंडा सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। शिमला, मनाली और धर्मशाला में 80 से 90 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। मनाली और धर्मशाला में क्रिसमस पर 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के एमडी राजीव कुमार ने बताया कि बर्फ़ पड़ने की वजह से इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले पर्यटकों का ज़्यादा रुझान देखने को मिल रहा है। मौसम ने साथ दिया फ़िर बर्फ़ पड़ी तो इस बार पर्यटन सीजन पिछले रिकॉर्ड तोड़ सकता है। HPTDC की तरफ़ से पर्यटकों की मेहमाननबाजी के सारे इंतजाम किए हैं।क्रिसमस के दौरान तीन दिनों के भीतर करीब 15 हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे जबकि लगभग 60 हज़ार पर्यटक वाहनो की आवाजाही शिमला शहर में हुई। शिमला जिला पुलिस की माने तो 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक शिमला में 60 हज़ार से ज्यादा वाहनों का आवागमन हुआ। वाहनों की ये संख्या नए साल पर ओर अधिक बढ़ सकती है। जिसके लिए शिमला पुलिस ने कमर कस ली है l