अम्ब,अभिनाश चौहान :-
नगर पंचायत अम्ब निदेशक शहरी विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता ही सेवा 2024( स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता) अभियान जो की 17 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 के तहत दिनांक 20 सितंबर, 2024 को पथ विक्रेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अध्यक्ष इंदु धीमान, सचिव हर्ष गुप्ता, सभी पार्षद, कनिष्ठ अभियंता प्रमोद सिंह, सामुदायिक प्रबंधक सुनीता, लिपिक सुनीता देवी, क्लर्क आकाश भाटिया, अंजू सोनी व निकिता ने भाग लिया। बैठक में नगर पंचायत अम्ब की अध्यक्ष इंदु धीमान ने पथ विक्रेताओं को बैठक में स्वच्छ स्ट्रीट फूड व कूड़ा पात्र रखने तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए विक्रेताओं को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा की शहर साफ सुथरा दिखे ऐसी इच्छा प्रत्येक नागरिक की है। इस इच्छापूर्ति के लिए हर नागरिक को कदम उठाना होगा। क्योंकि सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा एकत्र करने से व सड़क किनारे नालियों में डालने से पूरा नगर गंदा दिखता है। गंदगी फैलाने वालों को जागरूक करने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा। क्योंकि नगर में आने वाले मेहमानों पर शहर की छाप अच्छी नहीं पड़ती है। नगर से गंदगी का दाग मिटाने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा तभी अम्ब नगर को स्वच्छ बनाने का सपना पूरा होगा और इस कड़ी में पथ विक्रेताओं को बड़ी अहम भूमिका रहने वाली है।