जवाली , राजेश कतनौरिया :-जलशक्ति विभाग उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते सैक्शन बरोट के अधीन आते पिरथा सुनेट नलकूप से चोरो ने पम्प को ही चुरा लिया । तो वहीं विभाग ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करबा दी है। जेई अनिल कुमार ने बुधवार को बताया विभाग द्बारा हाल ही पम्प को रिपेयर करबाकर पिरथा सुनेट नलकूप पर रखा था । जिसे रात के अंधेरे में चोर ले गए हैं । बताया पम्प की कीमत करीब 45 हजार रु है ।
बताया पम्प चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस थाना फतेहपुर में दे दी गई है । तो वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता ने कहा पम्प के चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस के पास आई है व पुलिस छानबीन कर रही है ।
बताया फिलहाल क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ।
जैसे ही कोई सुराग लगेगा चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे । जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !