काशीपुर,नाजिम खान:- नवनियुक्त एसएसपी का काशीपुर पहुंचने पर मीडिया सेंटर के मेबरानो ने किया स्वागत
एंकर: उधम सिंह नगर जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र ने अपना पदभार ग्रहण करने के साथ उधम सिंह नगर जिले की कोतवाली चौकियो और थानों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम मैं आज नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्र ने कोतवाली काशीपुर का औचक निरीक्षण किया। इसी के साथ ही काशीपुर मीडिया सेंटर के समस्त मेंबरों ने नवनियुक्त एसएसपी को बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान प्रेस से वार्ता करते हुए एसएसपी ने कहां की जिले में नशे को मुक्त कराने को लेकर काफी काम करना है । उन्होंने कहा कि महिलाओं के ऊपर हो रहे उत्पीड़न रोकना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि साइबर क्राइम को लेकर भी कार्य करना अति आवश्यक है । उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सीमा बराबर में है, कुछ अपराधी अपने अपराध को अंजाम देकर बड़ी आसानी से उत्तराखंड में अपराध करके उत्तर प्रदेश में की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं इस पर भी कार्य करना अति आवश्यक है। कहा कि जो बाहर से आकर लोग रह रहे हैं उनका सत्यापन करना भी अति आवश्यक है।
उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि सत्यापन जैसे कार्य को गंभीरता से लें । इसके बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को पूरी निष्ठा से कार्य करने के भी निर्देश दिए।