Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeHARYANAनशा तस्करी व नशा तस्करों पर लगातार हमला

नशा तस्करी व नशा तस्करों पर लगातार हमला

कुरुक्षेत्र ,अश्विनी वालिया:-हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरूक्षेत्र के द्वारा नशा तस्करी व नशा तस्करों पर लगातार हमला

45 किलो 915 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति नितिका गहलौत के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी यूनिट कुरूक्षेत्र ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दिनांक 25.08.2024 को एक नशा तस्कर से 45 किलो 915 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में प्राथमिक जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार कौशिक यूनिट कुरुक्षेत्र व यूनिट

कुरूक्षेत्र प्रभारी उप निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में स. उ. नि. संजय कुमार अपने स्टाफ सहित जी.टी. रोड उमरी पुल के नीचे मौजूद थे। तभी एक मुख़बिर ने सूचना दी कि गौरव कुमार पुत्र सिया नंद वासी ओढ कॉलोनी रादौर जिला यमुनानगर ट्रक नंबर PB 13 BS 5317 मार्का टाटा पर ड्राइवरी करता है और अपने ट्रक में पंजाब व हरियाणा से सम्मान लोड करके मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र वगैरह जाता है और वापसी में पंजाब व हरियाणा की तरफ आते हुए मध्य प्रदेश से डोडा चूरा पोस्त खरीद कर ट्रक में लोड शुदा सामान की आड़ में छुपाकर लाता है और जो अब चाय पीने के लिए वर्धमान सिटी के पास खड़ा है। स.उ.नि. संजय कुमार अपने स्टाफ सहित मौका पर पहुंचे और ट्रक सहित ट्रक ड्राइवर को काबू और एनडीपीएस एक्ट के अनुसार सभी प्रक्रिया द्वारा पालन करते हुए मौके पर श्री राजकुमार कौशिक डी.एस.पी एचएसएनसीबी अंबाला की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 3 कट्टे डोडा चूरा पोस्त के बरामद हुए, जिनका कुल वजन 45 किलो 915 ग्राम हुआ जिसके संबंध में थाना सदर थानेसर जिला

कुरुक्षेत्र में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और गौरव कुमार उपरोक्त को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया जावेगा। तथा जो भी मुख्य सप्लायर या क्रेता, विक्रेता इत्यादि है के बारे में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। उप निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि जहां से भी यह डोडा चूरा पोस्ट खरीद कर लाया हैऔर जहां सप्लाई करना था उस बारे गहनता से आगामी कार्यवाही कानून अनुसार अमल में लाई जाएगी।उप पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे की बिक्री, खपत या तस्करी के बारे में कोई भी सूचना हो तो एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर या कुरुक्षेत्र नारकोटिक इकाई के प्रभारी मोबाइल नंबर 99926-15226 पर बेफिक्र होकर दे सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा आमजन के सहयोग से ही नशा रूपी दैत्य को अंकुश में रखा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!