Friday, December 13, 2024
Google search engine
Homenalagarhनालागढ़ के चिकनी खड्ड में खनन कर रहे लोग नालागढ़ के विधायक...

नालागढ़ के चिकनी खड्ड में खनन कर रहे लोग नालागढ़ के विधायक को देख हुए फरार

नालागढ़,बद्दी सावस्तिक गौतक:-नालागढ़ के चिकनी खड्ड में खनन कर रहे लोग नालागढ़ केविधायक को देख हुए फरार नालागढ़ के चिकनी खड्ड खनन कर रहे लोग अपने वाहन लेकर उसे समय वहां से फरार हो गए जब यहां पर निरीक्षण करने के लिए विधायक स्वयं मौके पर पहुंचे। लोगों के आग्रह पर विधायक यहां पर पहुंचे और उन्हें देखते ही खनन माफिया यहां से रफू चक्कर हो गया।पूरी घटना का एक वीडियो सामने आई है। जहां पर नालागढ़ के विधायक स्वयं मौके पर पहुंच कर चल रहे अवैध खनन को देखने लोगों के आग्रह पर पहुंचे। और जैसे ही विधायक मौके पर पहुंचते हैं इस समय अवैध खनन करते हुए वाहन तुरंत वहां से दौड़ने शुरू हो जाते हैं।

हिम परिवेश पर्यावरण संस्था के सहसचिव हरदीप सिंह ने बताया कि चिकनी खड्ड के समीप गांव की जनता काफी लंबे समय से परेशान चलती आ रही है क्योंकि दिन रात उनके क्षेत्र में अवैध खनन का काम चलता रहता है जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने नालागढ़ विधायक को मौके का जायजा लेने बुलाया और जिसको देखना नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा स्वयं पहुंचे और जैसे ही वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे इस समय ट्रैक्टर समेत अन्य वाहन भागते नजर आए उनका कहना है कि हरदीप सिंह बाबा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है

कि इस मामले पर वह सकती से कार्यवाही करेंगे और मौके पर ही उन्होंने खनन विभाग से भी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के बारे बातचीत की वही हैरानी की बात यह है कि पुलिस जगह-जगह यह दावे कर रही है कि बद्दी पुलिस अवैध खनन को रोकने में कामयाब हो गई है और क्षेत्र में खनन नहीं हो रहा है लेकिन बद्दी पुलिस एसपी इलमा अफरोज के यह सारे दावे सफल होते नजर आ रहे हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!