नालागढ़,सावस्तिक गौतम:- भिक्षावृत्ति में खो रहा बचपन: नालागढ़ के चौराहों पर भीख मांगते नजर आते हैं मासूम बच्चे
नालागढ़ शहर के कई सार्वजनिक स्थानों, चौराहों सहित मिठाई व फास्ट फूड की दुकानों के आगे बच्चे भीख मांगते देखे जा सकते हैं। इस दौरान कई लोग तरस करके इनको कुछ पैसे आदि दे देते हैं कि इनके परिवार का भला हो जाएगा। वहीं इन बच्चों के कुछ अभिभावक भी इनसे भीख मंगवाते देखे जा सकते हैं। ये बच्चे जहां खुद के ग्रुप बना कर भीख मांगते हैं, वहीं कई बार इनके साथ कुछ महिलाएं भी होती हैं। परेशानी उस समय बढ़ जाती है, जब ये जबरदस्ती भीख देने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगते हैं। इससे कई बार लोगों को असहज स्थिति का भी सामना करना पड़ता है।
हालांकि बाल सुरक्षा विभाग की ओर से बेशक भीख मांगने वाले बच्चों के अभिभावकों के खिलाफ कारवाई की जाती है। मगर, कुछ दिनों के बाद भीख मांगने वाले बच्चे फिर से सड़कों पर दिखना शुरू हो जाते हैं। इससे दुकानदार भी परेशान हैं। लोगो का कहना है की यह बच्चे भीड़ मे लोगो के पर्स इत्यादि भी चोरी कर लेते है तथा लोगों ने कहा किप्रशासन को इन बच्चों की ओर ध्यान देना चाहिए। इनके अभिभावकों को जागरूक कर इन बच्चों को स्कूलों में दाखिल करवा कर पढ़ने व खाने आदि का इंतजाम करना चाहिए।