बद्दी,सावस्तिक गौतम:-नालागढ़ में लोगो का फूटा गुस्सा लगे प्रशासन के खिआफ़ मुर्दावाद के नारे,पुलिस पर एक समुदाय के लोगों के पक्ष में कार्य करने के लागे आरोप !,नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह पर एक समुदाय के पक्ष लेने और अपराधियों को सरक्षण देने के लगाए आरोप एस पी बद्दी इलमा अफरोज प्रेस बार्ता में नालागढ़ प्रकरण पर पूछे गए सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ी
शिमला मंडी हमीरपुर के बाद नालागढ़ में हिन्दू समुदाय के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर भी पहुंचे प्रदर्शन में ।और विधायक के खिलाफ पर लगे विशेष की पक्ष लेने और पुलिस पर दवाब देकर आरोपियों को छुड़ाने का आरोप आपको बता दे की पिछले दो तीन दिनों से किसी विशेष सामुदायिक के युवकों ने एक युवक को धमकी दी थी जिस कारण मामले ने जायदा तूल पकड़ लिया और युवकों ने पुलिस के खिलाफ शिकायत दी थी जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था जिसको लेकर दोनो पक्षों को पुलिस थाना नालागढ़ बुलाया था शिकायत कर्ता ने आरोपियों ने आरोप लगाया की पुलीस के आला अधिकारियों के सामने उन्हें जान से मारने की धमकी दी जिसको लेकर मामला गरमा गया जिसको लेकर आज प्रदर्शन किया गया ।और करीब पांच घटें तक प्रदर्शनकारि sp बददी के द्वारा एक सप्ताह के अंदर निष्पक्ष करवाई करने के वा