नाहन न्यूज :-नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आरम्भ हुई पटाखों व् आतिशबाजी की बिक्री,अग्नि शमन विभाग पूरी तरह सावधान ,मैदान में लगाई दमकल की गाड़ी दीपावली त्यौहार को लेकर जहां बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है वहीं इस अवसर पर पटाखों व् आतिशबाजी की बिक्री भी आरम्भ हो गयी है।

नाहन में पटाखों के विक्रय हेतु चौगान को चिन्हित किया गया है और आज से यहां बिक्री आरम्भ हो गयी है। दीपावली पर व् इस स्थान पर कोई आगजनी इत्यादि की घटना से निपटने को अग्निशमन विभाग ने भी तैयारियां की हुई है। आज से चौगान में एक दमकल वाहन शिफ्टों में स्थापित किया गया है और फायर हाइड्रेंट भी चेक किये जा चुके हैं। इसके इलावा अग्निशमन केंद्र में भी दो दमकल वाहन रखे गए हैं ताकि आगजनी जैसी घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके।