Thursday, October 3, 2024
Google search engine
HomeDHARAMSHALAनिजी आयुर्वेदिक अस्पताल भी टीबी मुक्त अभियान से जुड़ेंगे:-डा गुलेरी

निजी आयुर्वेदिक अस्पताल भी टीबी मुक्त अभियान से जुड़ेंगे:-डा गुलेरी

धर्मशाला ,राकेश कुमार:-निजी आयुर्वेदिक अस्पताल भी टीबी मुक्त अभियान से जुड़ेंगे: डा गुलेरी,निक्षय पोर्टल पर सभी निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक चिकित्सकों का पंजीकरण होगा जिला कांगड़ा का जिला स्तरीय निक्षय दिवस कार्यक्रम एवं टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने कहा कि निजी क्षेत्र में आयुर्वेदिक डॉक्टर भी निक्षय से जुड़ेंगे और टीबी मुक्त भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान निभाएंगे।

इसके लिए खंड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे व् निक्षय पोर्टल पर सभी निजी क्षेत्र में आयुर्वेदिक डॉक्टरों का पंजीकरण किया जायेगा। यह पहल टीबी की जाँच में विलम्ब कम करने व रोगियों की जान बचाने में मददगार होगी ।उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में 1076 टीबी व्यक्तियों ने निक्षय  मित्र योजना से जुड़ने में सहमति दिखाई है जिसमें सितंबर माह में अभी तक 560 रोगियों को पोषक आहार निक्षय मित्रों द्वारा दिया गया है। इसके अतिरिक्त बैंक, समाजसेवी संस्थाएं, मंदिर ट्रस्ट, व समाज सेवी भी निक्षय मित्र अभियान से जुड़ रहे हैं और टीबी के साथ जी रहे व्यक्तियों का मनोबल बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं।


जिला कांगड़ा में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 96992 व्यक्ति इसका लाभ उठा चुके हैं। शोध से पता चला है कि कुछ समूहों को टीबी होने का अधिक खतरा होता है जिन्हें बीसीजी का टीका दिया जाना चाहिए। वह व्यक्ति जो 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं और निम्नलिखित में से किसी एक समूह के अंतर्गत आते हैं वह बीसीजी का टीका ले सकते हैं। पिछले 5 वर्षों में जिन्हें टीबी हुआ हो, टीबी रोगियों के निकट या संपर्क में रहने वाले व्यक्ति, बुजुर्ग नागरिक 60 वर्ष और उससे अधिक, कुपोषित व्यक्ति, वर्तमान या अतीत में धूम्रपान करने वाले लोग मधुमेह रोगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निक्षय दिवस के नए प्लेकार्ड का भी विमोचन किया।


 जिला स्वास्थ्य व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर  राजेश कुमार सूद ने आवाहन किया कि छूटे हुए पात्र व्यक्ति इस टीकाकरण का लाभ उठाएं वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जिला में 2024 में अगस्त माह तक 2221 टीबी के मामले प्रकाश में आए हैं । वहीं जिला में टीबी  के 47164 टेस्ट किए हैं जो की 43106 के लक्ष्य से अधिक हैं।इस अवसर पर टिफा प्रोजेकट से प्रवीण चैहान, डब्लू.एच.पी. से विश्व बन्धु, सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, सीनियर मेडिकल ऑफिसर और नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम के कर्मचारी  उपस्थित रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!