शिमला,टीना ठाकुर :-नृत्य और संगीत के माध्यम से गाँव सायरी में पोषण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो की शिमला इकाई ने पोषण अभियान के अंतर्गत शिमला जिला के गाँव सायरी में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो शिमला के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश पंत ने अपने सम्बोधन में पौष्टिक संतुलित आहार तथा स्वस्थ जीवन के महत्व को उजागर किया |इस अवसर पर ग्राम पंचायत काला के आंगनवाड़ी केंद्र ने पोषण अभियान पर एक आकर्षक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जिसमें संतुलित एवं पोषण आहार की जानकारी दी गई । केंद्रीय संचार ब्यूरो से जुड़े सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने गीत-संगीत से सजे मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से पोषण के महत्व एवं कुपोषण के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया |इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों ने हिस्सा लिया | कार्यक्रम में दौरान ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती रीता देवी एवं आंगनवाड़ी अधिकारी सत्या ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थीं । इस अवसर पर स्वस्थ बच्चों एवं उनकी माताओं को सम्मानित भी किया गया |